
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में शनिवार की दोपहर मारपीट में घायल किशोरी की गंभीर स्थिति देख पानापुर सीएचसी से चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता हैं की शनिवार की दोपहर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चुन्नीलाल राम के पुत्री 18 वर्षीया पुतुल कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
परिजन उसका गांव में ही निजी चिकित्सक से इलाज करा रहे थे। स्थिति खराब होने पर सोमवार को परिजन उसे इलाज के लिए पानापुर सीएचसी लाए जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए छपरा रेफर कर दिया।