
टॉपर को कप और मेडल देकर किया गया सम्मानित
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय भोरहाँ मे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता मे टॉपर बना अरविंद।
जिसमे विद्यालय के वर्ग छः से वर्ग आठ तक के कुल नब्बे छात्र-छात्राओ ने हिस्सा लिया। प्रत्येक वर्ग से तीन तीन टाॅप प्रतिभागियो को चुना गया। इसके आलावे सभी प्रतिभागियो मे सबसे अव्वल प्रतिभागी के रूप मे शत प्रतिशत अंक हासिल करने वाले आठवे वर्ग के अरविंद का चयन किया गया।
सभी सफल प्रतिभागियो को कप और मेडल देकर कोंध पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर वकिल राय , पानापुर भाग 2 के जिलापार्षद रत्नेश भाष्कर ने सम्मानित किया। वहीं डॉक्टर वकिल राय ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओ को कॉपी और कलम देकर उत्साह वर्धन किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवल किशोर राय , शिक्षक विनोद कुमार यादव , शिक्षक अनिल कुमार यादव , शिक्षक सुरेश कुमार यादव सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
