सारण :- जिले के पानापुर थाने की पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में अलग अलग टीमें गठित कर क्षेत्र की जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने लोगो से नशा का सेवन नही करने , बगैर पुष्टि के भ्रामक खबरों का प्रचार प्रसार नही करने ,धरना प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्तियों को नुकसान नही पहुँचाने एवं यातायात के नियमो का पालन करने के प्रति लोगो को जागरूक किया।
थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि बिहार पुलिस दिवस हर वर्ष 27 फरवरी को मनाया जाता है। इस वर्ष 20 से 26 फरवरी तक जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से पुलिस घर घर जाकर लोगो की समस्याओं को समझेगी एवं उसके निदान के लिए प्रयासरत रहेगी।
उन्होंने आमलोगों से पुलिस की इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की