
छपरा
मेधा को नई ऊंचाई देने के लिए शहर के राजेन्द्र सरोवर के प्रांगण में रविवार को प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी करने वाले छात्रों के लिए निःशुल्क टेस्ट सीरीज का आयोजन साधनापुरी स्थित मैथमेटिक्स हब संस्था द्वारा किया गया।
संस्था के संचालक राहुल शर्मा ने बताया कि सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए जो बच्चे आर्थिक रूप से संपन्न नहीं होते या पारिवारिक परेशानियों के कारण कोचिंग के लिए बड़े शहरों में नहीं जा पाते या अपने शहर से बाहर नहीं जा पाते हैं एवं उचित अवसर का लाभ नहीं ले पाते हैं, ऐसे बच्चों को एक बेहतर अवसर देने के लिए विभिन्न परीक्षाओं के लिए निःशुल्क इस टेस्ट सीरीज का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जाता है जिसमे बैंक, बिहार पुलिस, आर्मी आदि की तैयारी करने वाले सैकड़ो परीक्षार्थी भाग लेते हैं।
इस दौरान अमरेंद्र सिंह, रूबी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, टुनटुन कुमार, अर्चना सिंह, अंशु शर्मा, सुबोध कुमार, पूजा कुमारी, हिमानी कुमारी, आकाश कुमार, मंटू कुमार, विवेक कुमार, अभय कुमार, अमित कुमार, अनीश कुमार, सचिन पांडेय, नीरज कुमार, विशाल कुमार आदि उपस्थित थे।