सूर्यनारायण मंदिर सेवा समिति कोठियां-नरांव, सारण के सौजन्य से नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर मे आयोजित ग्यारह दिवसीय रुद्र महायज्ञ मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं निःशुल्क आर ओ के शीतल प्याऊ जल सेवा केन्द्र का उद्घाटन सूर्यनारायण मन्दिर के पुजारी एवं शिविर मे आए आधा दर्जन से अधिक एम बी बी एस फिजिशियन एवं सर्जन डांक्टरों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शंखनाद के सांथ शुरु किया गया।
शिविर संचालित रहेगा 24 घंटे
सूर्यनारायण मंदिर के प्रधान सेवकों के देख-रेख मे सैकड़ो सूर्यनारायण मन्दिर के सेवक एवं दर्जनो डाॅक्टर भी सूर्यनारायण के सेवक बन निःशुल्क सेवा दे रहें है। इस शिविर मे नर्मदेश्वर महादेव के प्रसाद का भीं सूर्यनारायण सेवा समिति के तरफ से प्रबंध किया गया है।
आपको बतादे की एकादश रुद्र महायज्ञ की शुरुआत भी शनिवार को जलभरी के सांथ शुरू हो चुकी है। वाराणसी से आए आचार्य मंडलियो द्वारा ग्यारह जोड़ी जजमानो एवं कोठियां-नरांव के सैकड़ो ग्रामीणो के समक्ष अग्नि उत्पन के सांथ यज्ञ का विधिवत शुरुआत किया गया। उस दौरान पूरा इलाका भक्ति मय हों गया था।