सारण :- छपरा – मशरक – महम्मदपुर मुख्य मार्ग एस एच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र मे सीओ रविशंकर पांडेय के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध अभियान चला कर चार बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक एवं एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।
सभी वाहनों के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ मौजूद रहें। जब्त सभी वाहनो को मशरक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस संबंध में सीओ रविशंकर पांडेय ने सभी वाहनों के मालिक एवं सभी गिरफ्तार चालकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सीओ ने बताया कि सारण जिलाधिकारी के आदेशानुसार ओवरलोडेड 12 चक्का ट्रक UP 57 T 4377 का चालक मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव निवासी रामाकांत कुमार पिता श्री नाथ राय, 6 चक्का ट्रक BR 06 GB 1749 को माधोपुर हजारी गांव निवासी चंदन कुमार पिता राजा राय, 10 चक्का ट्रक BR 03 G 0438 आरा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोवरी गांव निवासी किसान कुमार पिता बालेश्वर सिंह, 10 चक्का ट्रक UP 57 T 0643 को सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी राहुल कुमार पिता गजेन्द्र चौरसिया और पावर ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना चालान के गोपालगंज जिले के दिघवादुबौली थाना क्षेत्र के सोनवलिया कोड़र गांव निवासी हीरा लाल राय पिता परमा राय को गिरफ्तार कर लिया गया।
सभी वाहनो मालिकों और गिरफ्तार वाहन चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला खनन एवं डीटीओ कार्यालय को भेज दिया गया है।