
सारण :- जिले के मशरक थाना पुलिस ने थाना परिसर के सामने, एवं थाना क्षेत्र के बंसोही चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग जांच अभियान चलाया। जिससे बिना कागजात एवं बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों चालकों में हड़कंप मच गया।
वाहन चैकिंग जांच अभियान के दौरान पुलिस ने बिना कागजात एवं बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले दर्जनों बाइक चालकों से जुर्माना राशि वसूल किया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अगुवाई में थाना परिसर गेट के सामने, बंसोही चेक पोस्ट एवं कई स्थानों पर वाहन चेकिंग जांच अभियान चलाया गया। मौके पर पुलिस पदाधिकारी रामचंद्र मांझी दल बल के साथ मौजूद रहें।