सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध पंचायत के वार्ड संख्या 14 के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को सीओ को आवेदन देकर वार्ड को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने एवं बाढ़पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की।
वार्ड सदस्या पूनम देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं अंचल कार्यालय पहुँची एवं सीओ को आवेदन दिया। दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि सारण तटबंध के निचले इलाकों में स्थित इस वार्ड में सत्तर से अस्सी परिवारों का घर है जिनके जीविका का साधन खेती है। असमय आई बाढ़ से इन परिवारों के सैकड़ों एकड़ में लगी धान, मक्के एवं सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गई हैं जिससे इन परिवारों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि कोई भी जनप्रतिनिधि उनकी सुधि नही ले रहा है।
आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालों में छठिया देवी, भागमनी देवी, अमलावती देवी, दुर्गा देवी, हरेंद्र महतो, राजू राय, शिवपूजन महतो, रघुनंदन महतो आदि शामिल है।