सारण :- जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा कोल्ड स्टोर के समीप स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम के द्वारा बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की जा रही थी। जिसे देख बाइक सवार एक व्यक्ति बाइक लेकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
व्यक्ति से पूछ-ताछ एवं जाँच में उक्त बाइक के संबंध में पूछा गया तो उक्त व्यक्ति के द्वारा कोई कागजात उपस्थित नहीं किया गया और बताया गया की यह बाइक कम दाम में 01 अज्ञात लड़का से खरीदा गया था।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के लहेर छपरा गांव के सुभाष सिंह का पुत्र विकास कुमार बताया गया।
जाँचोपरांत के बाद ज्ञात हुआ कि उक्त बाइक चोरी की है जिसका नंबर प्लेट बदल कर उपयोग किया जा रहा है। इस मामले में भेल्दी थाना में कांड सं0-324/24, धारा-317 (4)/317 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त विकास कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।