
सारण :- जिले पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव में करीब तीन माह पहले आम के बंटवारे को लेकर अपने सगे भाई की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर सोमवार को पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि फरार चल रहे अभियुक्त न्यायालय द्वारा तय समय सीमा के अंदर आत्मसमर्पण नही करते है तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बतादे कि 29 जून की रात धेनुकी मनिया टोला में आम के बटवारें को लेकर तीन भाइयों ने मिलकर अपने सहोदर भाई श्याम किशोर राउत को पीटकर हत्या कर दी थी।
इस मामले में मृतक की पत्नी अनिता देवी ने रामाज्ञा राउत, बृजकिशोर राउत, राजकिशोर राउत, सूरज राउत, शांति देवी, रंजू देवी, किरण देवी एवं संजीत राउत पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इस मामले में तीन आरोपितों ने न्यायालय में समर्पण कर दिया था जबकि शेष पांच अभी भी फरार चल रहे हैं।