सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुररूद्र गांव में एक महिला के साथ आपसी विवाद को लेकर उसके पट्टीदार द्वारा छेड़खानी कर मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबध पीड़ित महिला रामपुररूद्र गांव निवासी मंजू देवी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पट्टीदार जितेंद्र प्रसाद से उनका पूर्व से विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर जितेंद्र प्रसाद सोमवार सुबह उनके घर में घुसकर छेड़खानी करने लगे विरोध करने पर उनके परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए और उनके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस प्राथमिकी दर्ज मामले की छान बीन शुरू कर दी है।