5 मई 2018 को गुड़िया की उठी थी डोली,अब 5 मई 2024 को निकली अर्थी
मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहाँ गांव में शनिवार की रात पारिवारिक कलह से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृत महिला की पहचान भोरहाँ गांव के बिजेंद्र ठाकुर की पत्नी गुड़िया देवी बताई जाती है।
मृत महिला की दो पुत्री और एक पुत्र हैं। वही मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। घरवाले समझे कि वह सोने चली गई है। रविवार की सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नही खुला तो परिवारजनों को शक हुआ घरवालों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो पंखे से लटकते गुड़िया के शव को देख तो उनकी आंखें फटी रही गई।महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सूचना पाकर स्थानीय थाने की पिएसआई आकृति राज दल बल के साथ मौके पर पहुँची एवं शव को कब्जे में किया। इस बीच सूचना पाकर मृतका के मायकेवाले भी भोरहाँ गांव पहुँचे एवं गुड़िया के शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगे। घटना से आक्रोशित मायकेवालों ने जमकर हंगामा एवं तोड़फोड़ की जिन्हें पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया।
वही मृतका के चाचा पूर्वी चंपारण के केसरिया थानांतर्गत खिजिरपुरा गांव निवासी बीरेन्द्र ठाकुर ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है जिसमे दहेज में बोलेरो गाड़ी के लिए ससुरालवालों द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए आवेदन में उसने कहा है कि मेरी भतीजी की शादी 5 मई 2018 को हुई थी। विगत तीन माह से उसे बोलेरो के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।
इस मामले में उसने मृतका के पति बिजेंद्र ठाकुर, ससुर योगेंद्र ठाकुर, सास सलेरी देवी एवं वकील ठाकुर को आरोपित किया है। वही मृतका के पति ने भी थाने में आवेदन दिया हैं जिसमें आत्महत्या किए जाने की बात कही गई है। यह भी अजब संयोग है कि 5 मई को गुड़िया की डोली उठी थी और आज 5 मई को उसकी अर्थी निकलेगी।