
सारण : जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहियां गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना का मामला सामने आया हैं। इस मारपीट की घटना में घायल के द्वारा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में वर्तमान मुखिया सहित दस लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वीरेन्द्र प्रसाद एवं शंभुनाथ राय दूध लेने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकल रहे थे। इसी बीच पूर्व के विवाद को लेकर वर्तमान मुखिया फागुनी देवी अचानक बाइक के सामने खड़ी हो गई और बाइक पर सवार लोगों के आंख मे मिर्च पाउडर डाल दी। इस दौरान इनलोगो के गले से सोने का चेन निकाल ली। इस दौरान वहां अमरजीत प्रसाद पिस्टल लेकर खड़े हो गए। भागरीत महतो, छोटेलाल महतो, जगन महतो, जनक महतो, कामेश्वर महतो, पप्पू महतो, अजय महतो ,रिंकु महतो, गेदा महतो पर लाठी डंडा एवं अन्य धारदार हथियार से इनलोगो को मारने का भी आरोप है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।