सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हो गई मारपीट। मारपीट में दोनों पक्ष से 5 लोग घायल हो गए है। जिसमें के दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जाती है।
बताया जाता हैं की मकान बनाने को लेकर नींव खोदने के विवाद में जमकर मारपीट हो गई।
सभी घायलों को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान एक पक्ष से बंगरा गांव निवासी दरोगा राय का पुत्र 35 वर्षीय तारकेश्वर राय और स्व दिनेश राय की पत्नी 55 वर्षीय ज्ञान्ती कुंवर और तीन पुत्र 17 वर्षीय आशीष कुमार , 27 वर्षीय धर्मेद्र कुमार राय , 29 वर्षीय शैलेश कुमार यादव बताया जाता हैं।
घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि जमीन पर पहले से विवाद चल रहा हैं। जिसको लेकर कई बार मारपीट हो चुका है। शुक्रवार को जमीन पर मकान बनाने की नींव खोदने के दौरान दोनों पड़ोसी के बीच झड़प हो गई और देखते देखते दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गया जिसमें कई लोग घायल हो गए है।
मामला को बढ़ता देख स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।