
सारण :- जिले के मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत के चैनपुर गांव में स्वच्छता अभियान के तहत बाल्टी बाटने के दौरान बंगरा पंचायत की मुखिया और उप मुखिया के बीच शुक्रवार को जमकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया।
घायल उपमुखिया को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
मामले में घायल उपमुखिया ने बताया कि वे बाइक पर सवार होकर मशरक से हंसाफीर गांव अपने घर जा रहें थें कि मुखिया के द्वारा वार्ड 10 में स्वच्छता अभियान के तहत घटिया क्वालिटी का बाल्टी बाटा जा रहा था। जिसको लेकर वार्ड 10 के वार्ड सदस्य के द्वारा फोन कर उन्हें बुलाया गया। मौके पर पहुंचे और मुखिया को नियमों का जानकारी दी और वहा से घर के लिए चले उसी दौरान चैनपुर गांव में मुखिया प्रतिनिधि समेत अन्य लोगों को ने लोहे के रड और लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।
मामले में मुखिया ललिता देवी ने बताया कि वह पंचायत के वार्ड 10 में स्वच्छता अभियान के तहत बाल्टी बाट रहीं थीं उसी दौरान उपमुखिया शिव कुमार राय ने पहुंच नाजायज राशी की मांग पर गाली गलौज करने लगें और बोलें कि प्रत्येक महीने योजनाओं में से रंगदारी नहीं मिलेंगी तों अच्छा नहीं होगा वही विरोध करने पर हाथ पकड़ रजिस्टर छीन लिए और धक्का मुक्की कर गाली गलौज करने लगें और अभद्र व्यवहार करते हुए बोले कि तुम पंचायत की मुखिया नहीं डायन हो वही धक्का देकर गले में मंगलसूत्र छीन फरार हो गए और धमकी दिए कि तुम्हारे पति और देवर को गलत केस में फसा देंगे।
मामले में मुखिया और उपमुखिया के तरफ से थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।