सारण :- बड़ी खबर छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र सें सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी हैं।
घटना गड़खा थाना क्षेत्र के फोरलेन मेहिया पुल के समीप की बताई जाती है।
गोली लगने से गंभीर रूप सें घायल युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक नें बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गोली लगने से गंभीर रूप सें घायल युवक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसमारा गांव निवासी स्व ब्रजेश सिंह का पुत्र 19 वर्षीय उत्सव सिंह बताया जाता है।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि युवक के तीन गोली लगी है। दो गोली पेट में और एक गोली गले के पास लगी है। हालांकि युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह युवक कार की वॉशिंग कराने के लिए फोरलेन मेहिया पुल के समीप स्थित सर्विस सेंटर पर कार की वाशिंग कराने पहुंचा था कार की वॉशिंग करने के दौरान वह खड़ा था उसी समय एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी।
मामले में पुलिस प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।