छपरा, सारण
राजेन्द्र महाविद्यालय में चतुर्थ सेमेस्टर 2018-20 &2019-21 का विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसका स्वागत स्नेहा कुमारी और गजेंद्र कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में राजेन्द्र महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों का उज्जवल भविष्य की कामना की और छात्रों को संबोधित करते हुए सफलता के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने और ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जिंदगी में सफल होने के लिए सपने बड़े होने चाहिए और उसे पूरा करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रयास भी किया जाना चाहिए। इसके बाद राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्षा डॉ पूनम ने कहा कि शिक्षा की सार्थकता तभी है जब आप मानवीय मूल्यों के साथ संपूर्ण जीवन को जीते हैं और समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देते हैं। सीनियर्स छात्रों ने जूनियर से अपनी खट्टी मीठी यादें भी साझा की। विदाई समारोह के कोई जूनियर और सीनियर एक दूसरे से गले मिलकर भावुक भी हुए और आगे भी मिलते रहने का वादा किया। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के डॉ. अलोक वर्मा, डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. इकबाल इमाम, डॉ. महफुज आलम, डॉ. दयानंद ने सभी छात्रों का अभिवादन किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में उपस्थित महिमा कुमारी, प्रतिभा मिश्रा, अनुराधा वर्मा, पुजा कुमारी, चंदन कुमार, अंजली कुमारी एवं अन्य छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।