
छपरा, सारण
इसुआपुर की सीडीपीओ श्वेता कुमारी का आंगनवाड़ी के कार्यकर्ताओं ने भरे मन से उन्हें विदा किया तथा नए सीडीपीओ चंद्रकांति कुमारी का लोगों ने स्वागत किया। सीडीपीओ चंद्रकांती कुमारी ने कहा कि उनके कार्यकाल में सभी कार्यकर्ता सही मन से तथा ईमानदारी से अपने काम का निर्वहन करेंगे। इसमें कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही बिदा होते अपने समकक्ष साथी को उन्होंने माला पहनाकर तथा गले लगाकर बिदा किया। मौके पर सुनीता श्रीवास्तव, शशि कुमारी, समता देवी, पूनम देवी, ममता कुमारी, अंजू कुमारी, सबिता देवी, मीरा देवी, रेणु देवी, सबिता कुमारी, प्रतिमा देवी, मिना देवी, श्याम जी प्रसाद, सतीश श्रीवास्तव, शिवमंगल सिंह, सुनील श्रीवास्तव सहित दर्जनों सेविका तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।