छपरा, सारण
भारत के प्रथम राष्ट्रपति और भारतीय संविधान के निर्माण में अहम योगदान देने वाले देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 139 वीं जयंती के अवसर पर जितेंद्र कुमार राय, मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, जिला पदाधिकारी सारण, अमन समीर के साथ जिला के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने उनके जीवन एवं भारत की आजादी की लड़ाई में उनके योगदान तथा राष्ट्रपति के रूप में भारत को सजाने संवारने में उनकी भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उनकी जीवन शैली और प्रतिभा अतुलनीय थी। देश की आजादी की लड़ाई में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर गांधी जी का सहयोग किया।