छपरा : भारत वर्ष में आयोजित होने वाली “अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा- 2024” में पुरे भारत से सैनिक स्कूल में दाखिला लेने वाले बच्चों ने इस प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया था। इसी बीच सारण जिले के गरखा प्रखंड के महमदा स्थित आवासीय बाल ज्ञान प्रतियोगिता निकेतन के 42 बच्चों में से 34 बच्चों ने इस परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो गए है, और इसमें से लगभग भाग लेने वाले 60% से ज्यादा बच्चे 240+ अंक प्राप्त किए हैं एवं अन्य मेरिट वाले बच्चों को काउंसिलिंग के मदद से भी पास करा लिया जाएगा। इस परीक्षा में पास होने वाले बच्चों में हर्ष राज पिता हरे राम कुमार ने 264 अंक प्राप्त किया तो वही विकास वैभव 260, अनिकेत कुमार 247, प्रियांशु कुमार 252, सौरभ कुमार 253, ऐंद्री कुमारी ने 224 अंकों से ज्यादा लाया है जिससे वह इस सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा को आसानी से पास कर लिया है। जिससे अब वह आगे के पढ़ाई के लिए तैयार है जहां से वह अपना भविष्य संवार सकते हैं। स्कूल के व्यवस्थापक राजकमल यह बताते हैं कि यह संस्था लगभग 2006 से बच्चों की भविष्य को संवारने के लिए कार्यरत है हम अभी तक लगभग हजारों से ज्यादा बच्चों को देश के विभिन्न सेवा क्षेत्रों के लिए बेसिक एवं अडवांस शिक्षा देने का कार्य किया और उन्होंने आज एक ऊंचा मुकाम हासिल किया है।
वहीं स्कूल के प्राचार्य पवन सर यह बताते हैं कि -“हमारी शिक्षा व वातावरण ऐसी है जिससे बच्चों में बौद्धिक व सामाजिक रूप से मजबूत करना भी रहा है। हम बच्चों के हर एक गुणवत्ता को ध्यान में रखकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं हम उन कमजोर बच्चों पर भी विशेष ध्यान ध्यान देते हैं जो पढ़ाई में कमजोर होते हैं हम भी चाहते हैं कि वह बच्चे भी पढ़ लिखकर देश की सेवा एवं अपने मां-बाप के सपने को पूरा कर सके। हमारे आवासीय विद्यालय में लगभग दर्जनों सीसीटीवी कैमरे स्वच्छ पीने का पानी, एक बेहतर वातावरण एवं प्लेग्राउंड भी है जिसमें बच्चे शारीरिक रूप से भी मजबूत रहते हैं जहां वह हर एक क्षेत्र में मजबूत रहे। हमारे यहां बिहार, यूपी, झारखंड के भी बच्चे इस आवासीय स्कूल में अध्यनरत है। जिससे आप समझ सकते हैं कि हमारी बच्चों को शिक्षा देने में किस तरह से हर एक गुणवत्ता को ध्यान में रखता है और यही खासियत है कि हमें अन्य आवासीय स्कूलों से एक अलग विशेष पहचान दिलाती है।