सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित गांंधी चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिहार बिधानसभा में बुधवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर गुरूवार मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
बीजेपी के युवा नेता कुंदन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कार्याकर्ता गांधी चौक पहुंचे एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया एवं नीतीश कुमार मूर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान युवा नेता कुंदन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बिहार विधानसभा में महिलाओं के प्रति जो बयान दिया गया वह उनके ओछी मानसिकता को दर्शा रहा है।
उन्होंनें ने कहा कि बिहार की यह महागठबंधन की सरकार हिंदु धर्म के खिलाफ में काम कर रही है। यही कारण है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल झुठा मुकदमा कर उन्हें फंसा दिया गया है। मुकदमा वापस नही हुआ तो पूरे जिला में चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर तरैया के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार राम, पूर्व मुखिया अनील कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह, संतोष सिंह, प्रहलाद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार साह, पिंटु कुमार सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे।