तरैया, सारण
तरैया प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रपिता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया, होली होम स्कूल शाहनेवाजपुर, एसएस पब्लिक स्कूल उसरी चांदपुरा, नेशनल एकेडमी शाहनेवाजपुर समेत अन्य विद्यालयों में विद्यालय संस्थापक, शिक्षकों और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान होली होम स्कूल के संस्थापिका श्रीमती प्रेमा देवी एवं निदेशक दीपक कुमार गुप्ता के द्वारा बच्चों से केक कटवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की झांकी, भाषण, कविता और क्विज प्रतियोगिता शामिल था। वहीं नेशनल एकेडमी शाहनेवाजपुर में चित्रकला-क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य बलराम कुमार साह, रघुवर शर्मा, पंकज सहनी, सुनीता देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में कुल 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिन्हें समूह के आधार पर बांटा गया था। जिसमें समूह ‘ब’ को प्रथम स्थान, ‘द’ को द्वितीय स्थान, ‘अ’ को तृतीत स्थान एवं ‘स’ को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।सभी समूह के लिए कैप्टन जो क्रमशः मनीषा, जुल्सी, अमन एवं दीपाली का चयन किया गया था सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। वहीं मैकडोनाल्ड उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, शिक्षक अर्जुन युवराज, सुभाष कुमार, सुरेंद्र यादव समेत अन्य शिक्षकों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।