सारण :- माँझी थाना की पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के मटियार नहर पर बाइक पर लदे 36 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बाइक और शराब को जब्त कर शराब धंधेबाज को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चटया गांव निवासी मुकुरुधन यादव का पुत्र सुजीत यादव बताया जाता है।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मटियार नहर के रास्ते शराब धंधेबाज बाइक पर शराब लेकर आ रहा है। इसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना के आधार पर एसआई अखिलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी की गई। इसी दौरान एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार धंधेबाज के पास से पुलिस ने 36 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया।
छापेमारी में पुलिस पदाधिकारी विपुल कुमार, प्रिंस कुमार के अलावा जिला सशस्त्र बल के जवान भी शामिल थे।