सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के खैरनपुर गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक से बाइक सवार की टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार को गंभीर रूप से घायल हों गया
गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को घायल अवस्था में इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख बेहतर उपचार के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने बताया कि घायल शख्स की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घायल युवक की पहचान मदारपुर गांव निवासी शशी भूषण सिंह का पुत्र 30 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई।
घायल का मशरक महावीर चौक के समीप सौरभ मेडिकल स्टोर के नाम से थोक दवा की दुकान हैं बताया जाता हैं की युवक उसी दुकान से वह बाइक पर सवार होकर मदारपुर गांव जा रहा था तभी खैरनपुर गांव में सहाजितपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।