पटना डेस्क
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के लाखों ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के सामुहिक इस्तीफे कि चर्चा के बीच लगातार चल रही अटकलों के बीच पंचायती राज विभाग के विभागीय सभागार में पंच सरपंच संघ के 51 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, मिहिर कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव, आनंद शर्मा निदेशक पंचायती राज ने वार्ता की। शिष्टमंडल के साथ हुई बैठक में पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने संघ कि सात-आठ मांगों को जायज बताया तथा यह आश्वासन दिया कि जल्द ही इन जायज मांगों के संदर्भ में कागजी कार्रवाई कर जानकारी दी जाएगी।
शिष्टमंडल कि बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बिंदुवार संघ के सभी मांगों पर अपने विचार रखे और तकनीकी रूप से पूर्ण होने वाली मांगों को पूरा करने और पूर्व में मानी गई मांगों को जमीनी स्तर पर लागू करने, कराने का आश्वासन दिया। विभाग के शिष्टमंडल से हुई वार्ता के बाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, प्रदेश उपाध्यक्ष वशिष्ट कुमार निशाद, प्रदेश महासचिव सुनिल कुमार तिवारी, प्रदेश संयोजक पुष्पेन्द्र ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता मनीष पाण्डेय, नागेश्वर सिंह, अजय सिंह ने बताया कि विभाग से संतोषजनक बातचीत और आश्वासन के बाद 12 जनवरी को सामुहिक इस्तीफे वाले कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। हम पुनः विभाग से आशान्वित हैं कि विभाग व सरकार हमारी मांगों को शीघ्र पूरा करेगी।
संघ कि ओर से शिष्टमंडल में संघ की संरक्षिका नीतू कुमारी, संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला के साथ वशिष्ठ कुमार निषाद, सुनील कुमार तिवारी, पुष्पेन्द्र ठाकुर, अजय कुमार, मनीष पांडेय, शशि कुमार, नागेश्वर सिंह, विजय तिवारी, दिलीप सिंह, दीनबंधु सिंह, रवि शर्मा, अजय सिंह, किरणदेव यादव, विनोद यादव, रविंद्र सिंह, ई० प्रेम कुमार, राघवेंद्र कुमार सिंह, आर के सेठी, सुप्रिया सिंह, गीतांजलि कुमारी, श्याम भगत, राकेश रंजन, सन्नी कुमार, राजीव कुमार पप्पू, विरेन्द्र प्रसाद यादव, धर्मवीर पांडे, लाल बहादुर साह, पप्पू ज्वाला सिंह, देवेन्द्र प्रसाद सिंह, मंटु कुमार, राजीव रंजन सिंह, गौतम सिंह, हृदय नारायण मेहता, दीपु कुमार सिंह, विरेन्द्र यादव, राकेश कुमार, दिनेश पांडेय, आशीष राबिनहुड, रमेश कुमार, संतोष कुमार, पंकज कुमार, गोपाल प्रसाद, राजकुमार सिंह, अवध किशोर प्रसाद, कुमुद रंजन सिंह, इंद्रजीत सिंह, भागवत राम सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे।