
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी एवं बंगाल पुलिस में कार्यरत जवान होली में अपने घर आ थे तभी रास्ते में उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
बताया जाता है कि पकड़ी नरोत्तम निवासी स्वर्गीय शिवजी सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह पश्चिम बंगाल में बंगाल पुलिस में कार्यरत थे। होली की छुट्टी लेकर वह बस द्वारा घर आ रहे थे रात्रि में खाना खाकर वे बस में सो गए सुबह जब बस के कर्मियों ने जगाया तो पता चला कि उनकी मौत हो गई है।
इसके बाद बस के कर्मियों ने घरवालों को सूचित किया एवं शव को उसी बस में मशरक लाए एवं परिजनों को सुपुर्द कर दिया परिजन शव को लेकर पानापुर थाने पहुँचे जहां पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।