सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्तरूप देने एवं नीति निर्धारण की रूपरेखा तय करने के लिए होनेवाली बीडीसी की बैठक सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है।
प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रखंड स्तरीय अधिकांश पदाधिकारी नदारद थे वही कुछ पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत थी कि उन्हें सूचना ही नही दी गई है।
भोरहा पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि सह माले नेता सभापति राय ने बताया कि बैठक की सूचना पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी एक सप्ताह पूर्व सभी सदस्यो को करते हैं लेकिन बैठक की सूचना भी पंचायत समितियो को नहीं दी गई। ऐसे मे जनप्रनिधि होने का क्या मतलब। उन्होने कहा कि किसी भी सदन की गरिमा पक्ष और विपक्ष दोनो से होती है।
बैठक में उपस्थित कुछ पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि जब पदाधिकारी ही बैठक से गायब थे ऐसे में इस बैठक का क्या औचित्य है। कुछ पंचायत प्रतिनिधियों की माने तो पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा आहूत इस बैठक की महज खानापूर्ति की गई है।