
सारण डेस्क:- बड़ी खबर सारण जिले के सोनपुर से आ रही है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया है। दैनिक जागरण ने रिपोर्ट के मुताबिक सोनपुर के गोला बाजार स्थित गौतम चौक के निकट आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर उत्कर्ष बैंक से पांच लाख रुपए लूट लिये। बदमाशों ने पिस्टल शाखा प्रबंधक एवं कैशियर को पिस्टल की बट से घायल कर रुपए की लूट की। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौेके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। हम इस घटना के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं।
इसे भी पढ़ें।
- फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अपराधियाें ने हथियार के बल पर लूटे सत्तर हजार रुपए
- प्रशांत किशोर की बिहार के लोगों से अपील – आप खड़े होइए, जातिबल और बाहुबल से कैसे जितना है वो मुझ पर छोड़ दीजिए
- सारण स्नातक एवं सारण शिक्षक विधानपार्षद चुनाव कों लेकर महागठबंधन के नेताओं ने की बैठक
- नारायणपुर के लोग हुए धन्य जहां हो रहा है श्रीराम महायज्ञ- विधायक
- परिवर्तन के इस महाकुंभ में प्रो. रंजीत कुमार के समर्थन में डुबकी लगाने को बेताब हैं नियोजित शिक्षक – असगर अली