छपरा, सारण
तरैया प्रखंड क्षेत्र के रेफरल अस्पताल तरैया में आशा कार्यकर्ता तथा वैक्सीन कुरियर की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही। आशा कार्यकर्ता अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठी रही और पूरी तरह से ओपीडी सेवा बाधित रखी।
आशा फैसिलिटेटर नीलम देवी ने अपनी समूह सदस्यों के साथ नौ सूत्री मांगों को लेकर विरोध जताया तथा ओपीडी सेवा को पूर्णतया बाधित किया। यहां तक कि आशा कार्यकर्ता अस्पताल परिसर के मुख्य गेट को बंद कर धरना पर बैठ गई। इस दौरान अस्पताल में इमरजेंसी में भी आए मरीजों को काफी मशक्कत से प्रवेश मिली। साथ ही अन्य ओपीडी मरीज को लौटना पड़ा।
इस संबंध ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर डॉ श्रीनाथ प्रसाद व हेल्थ मैनेजर राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से बताया की कई बार ओपीडी एवं इमर्जेंसी को सुचारू रूप से चलने देने का आग्रह किया गया लेकिन आशा कार्यकर्ता इमरजेंसी चलने दे रही लेकिन ओपीडी बाधित कर रखी है।
बताते चले की अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं के नारेबाजी से काफी देर तक अस्पताल परिसर में गहमागहमी बनी रही। धरना-प्रदर्शन में सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।