सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध भगवानपुर गांव निवासी राजमिस्त्री के गत सोमवार को महाराष्ट्र के नासिक में पांच मंजिले इमारत से गिरकर मौत हों गई थीं।
मृत राजमिस्त्री का शव गुरुवार की अहले सुबह उसके पैतृक गांव कोंध भगवानपुर पहुँचा। पिछले तीन दिनों से शव के इंतजार में परिजनों की पथराई आंखे गुरुवार की सुबह पांच बजे एम्बुलेंस के सायरन की आवाज सुनते ही बरक्स छलक पड़े।
परिजनों की करुण चीत्कार सुनते ही मृतक के घर सैकड़ो लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक की पत्नी ममता देवी अपने पति के शव को देख बार बार बेहोश हो जा रही थी। वही मृतक के पुत्री 16 वर्षीया शिल्पी कुमारी ,14 वर्षीया पिंकी कुमारी , 12 वर्षीया पिंकी कुमारी ,10 वर्षीय पुत्र प्रियांशु एवं 4 वर्षीया पुत्री कृति के करुण क्रंदन से उपस्थित हर किसी की आने नम हो जा रही थी।
सबकी जुबान पर एक ही चर्चा थी कि अब इन बच्चों की परवरिश कौन करेगा।
बतादे कि गत सोमवार को कोंध गांव निवासी द्वारिका राय के 36 वर्षीय पुत्र राजनारायण राय उर्फ लालू राय की नासिक में पांच मंजिले इमारत से गिरकर मौत हो गई थी। राजनारायण नासिक में अपने छोटे भाई संजीत के साथ राजमिस्त्री का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार वह नासिक में राजमिस्त्री का काम करता था