
- हल्के बरसात के पानी को झेल न सका हाल ही में बना ह्यूम पाइप वाला एप्रोच सड़क, खुला गुणवत्ता का पोल
◆ पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के शिकायत पर पथ निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने किया सड़क का निरीक्षण
तरैया, सारण।
प्रखंड के नेवारी बाजार से गोविंदापुर होते हुए इसुआपुर जानेवाली सड़क में डबरा नदी पर हाल ही में बने गोविंदापुर पुल के एप्रोच सड़क के ह्यूम पाइप धंसने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण लोगों को परेशानी हो रहा है। बता दें हल्के बारिस के पानी के दबाव को नहीं सह सके ह्यूम पाइप के नीचे से पानी निकलने के कारण एप्रोच सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है। इस एप्रोच सड़क का लगभग आधा भाग बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त पुल से निकले यह एप्रोच सड़क नेवारी मल्लाह बस्ती होते हुए पचभिण्डा तरैया निकलती है। तरैया से इसुआपुर जाने वाले लोगों को उक्त सड़क से आने जाने में लगभग चार किमी की दूरी कम पड़ती है। नेवारी बाजार न जाकर सीधे लोग पचभिण्डा से डबरा नदी गोविंदापुर पुल पर निकलते है। पुल के एप्रोच सड़क के ह्यूम पाइप धंसने से क्षतिग्रस्त सड़क की शिकायत तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने पथ निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर धरीक्षण राम से किया। शिकायत के आलोक में पथ निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने पूर्व विधायक श्री राय के साथ पुल व एप्रोच सड़क का निरीक्षण किया। पूर्व विधायक श्री राय ने कहा कि पथ निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने निरीक्षण के बाद कहा कि जल्द ही इसकी मरम्मत कराई जाएगी।