सारण :- जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत लखनपुर गांव में दुकान से घर जा रहें एक 8 वर्षीय किशोर को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने कुचल कर मौके सें फरार हो गया।
किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृत किशोर की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी सह राजद जिला सचिव युवा अनुपम यादव का 8 वर्षीय पुत्र आयांश कुमार बताया जाता हैं।
किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के चीख पुकार सें पुरे गांव में मातम छा गया।
घटना की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जे में कर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
मृत आयांश कुमार लखनपुर मोड़ पर आदर्श पब्लिक स्कूल का छात्र था। वें दो भाई और एक बहन में बड़ा था।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक आयांश कुमार दुकान से घर की तरफ जा रहा था तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात कार ने टक्कर मार फरार हो गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।