- 39 वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न
तरैया, सारण।
प्रखंड के सरेया बसंत के मैदान में चल रहे 39 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन स्टूडेंट्स क्लब अमनौर को ओवरऑल चैम्पियन घोषित किया गया। वहीं पुरुष वर्ग में न्यु यूथ एथलेटिक्स क्लब छपरा, महिला वर्ग, जूनियर बालक, बालिका, सब जूनियर बालक तथा बालिका में अमनौर को चैंपियनशिप का खिताब मिला। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के 10 हजार मीटर रेस में मनीष कुमार, रौशन कुमार सिंह व भीष्म कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पांच हजार मीटर रेस में सुमित कुमार, रौशन कुमार सिंह व आशीष कुमार, 100 मीटर रेस में रोहित, सुशांत व विवेक, 200 मीटर में मृत्युंजय, शमशाद व सोनू, 400 मीटर में रोहित, प्रकाश व अर्जुन 800 मीटर में प्रेमनाथ यादव, शत्रुघ्न कुमार व मोनू, 1500 मीटर रेस में आशीष, आशीष व शत्रुघ्न, हाई जंप मे रोहित, उज्ज्वल व कुंदन, डिस्कस थ्रो में देवांशु, तरुण व रॉबिन, लॉन्ग जम्प में विशाल, मृत्युंजय व सुशांत, शॉट पुट में दिव्यांशु, तरुण व रॉबिन ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्लेस लगाया। महिला कोटि के 100 मीटर रेस में प्रीति, रुचि व स्वीटी, 200 मीटर रेस में प्रीति, गूंजा व शिवमालती, 400 मीटर रेस में आदिति, शिव मालती व रुचि, 800 मीटर में आदिती, रूपाली व नेहा, पांच हजार मीटर रेस में स्वाति, आदिति व शिवमालती, शॉट पुट मे प्रीति, काजल व रिचा, हाई जंप में पायल, स्वाति व रिचा, लॉन्ग जम्प में प्रीति, गूंजा व अनु, डिस्कस थ्रो में कंचन, रिचा व अनु ने स्थान ग्रहण किया। जूनियर बालक के 100 मीटर रेस में अंकित, रोशन व अतीकुल्लाह, 200 मीटर रेस में सुधांशु, अंकित व आदित्य, 400 मीटर में सुधीर, आदित्य व प्रमोद, 800 मीटर में शांतनु, सुधीर व प्रीतम, 1500 मीटर रेस में शांतनु, राहुल व अटल, लॉन्ग जम्प में आकाश, राहुल व प्रिंस डिस्कस थ्रो में उज्ज्वल, कामेश्वर व आदित्य, शॉट पुट में उज्ज्वल, राजीव व राकेश, हाई जम्प में अंकित, राजीव व ओम बाबु, जूनियर बालिका वर्ग के 100 मीटर रेस में अंशु, अर्चना व नीलम 200 मीटर में अंशु वंदना व रूपाली, 400 मीटर रेस में रूपाली, गूंजा व पलक, 800 मीटर में अंशु स्वाति व सोनिका, शाॅट पुट में पलक व नीलम, हाइ जम्प में पलक रुचि व शोभा, लॉन्ग जम्प में पलक, खुशी व अंशु ने बाजी मारी।
सबजूनियर बालक के 60 मीटर रेस में याशिर, साजिद व हिमांशु, 600 मीटर में रजनीश, मो. याशिर व किशन, लॉन्ग जम्प में अनीश, याशिर व हिमांशु, शाॅट पुट में आदर्श, असद व हिमांशु, हाई जम्प में यासिर दीपू व हिमांशु तथा बालिका वर्ग के 600 मीटर रेस में आरती, तारा व खुशी, 200 मीटर में आरती, मनीषा व रानी तथा शाॅट पुट में आरती, कल्पना व रिया ने बाजी मारी। विजेताओं को वाईपीएल के संयोजक युवराज सुधीर सिंह, एथलेटिक्स संघ के जिला सह राज्य अध्यक्ष पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।