सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत सारंगपुर डाकबंगला घाट पर नारायण एवं नारायणी के अद्भुत मिलन को देखने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस अद्भुत मिलन के लिए प्रखंड के रामपुररुद्र गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामजानकी की मूर्ति को सजे सजाए पालकी में बिठाकर श्रद्धालु जुलूस के रूप में कोंध ,भोरहाँ होते हुए सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुँचे।
जहां नारायण का नारायणी कों गंडक नदी के जल से जब स्पर्श कराया गया तो इस इस अद्भुत मिलन के विहंगम दृश्य को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।
बाद में रामजानकी की मूर्ति को सजे सजाये नाव पर बिठाकर जलक्रीड़ा कराया गया।
बताया जाता है कि नाव पर औरतों का बैठना वर्जित है इसकारण नाव पर सिर्फ लौंडा नाच होता है और वे सिर्फ सोहर गाते हैं। नाव जब गंडक नदी में हिचकोले लेने लगी तो घाट पर उपस्थित हजारों लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर थे।
जलक्रीड़ा कराते हुए श्रद्धालु रामपुररुद्र घाट पहुँचे एवं मूर्ति को पुनः ठाकुरबाड़ी मंदिर में स्थापित कर दिया गया।
इस मौके पर महोत्सव के आयोजनकर्ता पूर्वमुखिया सह पैक्स अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह , मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो , कौशल किशोर सिंह , ठाकुर बबलू सिंह , राजन सिंह , शैलेश सिंह सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।