
सारण डेस्क:- अवैध बालू खनन को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हैं, लगातार जिला में करवाई की जा रही है और बालू लदे वाहनों का जप्ती का सिलसिला जारी है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं एसपी संतोष कुमार ने अहले सुबह से ही रिविलगंज में अवैध उत्खनन को लेकर अपने दल बल के साथ छापामारी किया।
बता दें कि, जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा रिविलगंज थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे. जिले में डीएम और एसपी की ओर से लगातार शराब की भट्ठियों और अवैध बालू की बिक्री, भंडारण एवं उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज रिविलगंज के दियारा इलाके में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया.
दरअसल, इससे पहले भी सारण डीएम और एसपी के द्वारा रिविलगंज थाना क्षेत्र के दलिया रहीमपुर इलाके में अवैध शराब से जुड़े हुए लोगों पर कार्रवाई की गई थी. वहीं आज सुबह से ही इस इलाके में अवैध बालू उत्खनन, भंडारण और बिक्री को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी अभियान में काफी मात्रा में अवैध बालू को भी जब्त किया गया है.
- कुल गिरफतार अभियुक्तों की संख्या:- 07
- बालू के अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त जप्त वाहनों की संख्या: – 63
- अबतक जुर्माना राशि:- 55,00,000 ( पच्चपन लाख रूपये )
- अबतक जप्त बालू की मात्रा (सी0एफ0टी0 में ):- 68000 सी0एफ0टी0
- अबतक जप्त किये गये बालू का अनुमानित मुल्य:- 27 लाख 88 हजार रूपये ।
वर्तमान में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है ।
अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त वाहन मालिकों, परिवहनकर्ताओं एवं भण्डारणकर्ताओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा जिला प्रशासन तथा जिला पुलिस आगे भी अभियान जारी रखेगी । सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर ।