सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड कार्यालय के सामने महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया एवं अपनी मांगों से संबंधित स्मार पत्र वीडियो को सौंपा।
प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मठिया के प्रांगण से कार्यकर्ता जुलूस के रूप में केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुँचे एवं वहां प्रदर्शन किया।
उनकी मांगों में पूरे देश मे जातीय जनगणना कराने , बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने , समाज मे जातीय उन्माद बंद करने , संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग बंद करने , बिहार को विशेष दर्जा दिलाने आदि शामिल थी।
धरना को संबोधित करनेवालों में महराजगंज विधायक सह तरैया विधानसभा प्रभारी हेमनारायण साह , जदयू के जिला महासचिव डॉ.अभिषेक रंजन सिंह , तनु सिंह , राजद के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव , जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा , माले नेता सभापति राय , कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद अकेला , मदन राय , राकेश भारती सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं।