
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक को स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव निवासी रामचन्द्र साह का पुत्र 40 वर्षीय नंदू साह के रूप में हुई।
मौके पर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू के दी।
घटना के सुचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह बाइक से डुमरसन बाजार से वापस घर जा रहा था उसी दौरान बाइक दुर्घटना में घायल हो गया। मृतक के 3 लड़की और 1 लड़का हैं।