
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर सतजोड़ा मुख्य मार्ग पर बेलौर गांव के पास बुधवार की रात ट्रैक्टर से दबकर एक किशोर की मौत हो गई।
किशोर की मौत की खबर सुनकर परिजनों में चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था। मृत किशोर की पहचान हरिवंश साह का पुत्र 14 वर्षीय अंकित कुमार बताया जाता है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को कब्जे में कर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया।