(पूर्वी चंपारण)मोबाइल छीनने के दौरान बदमाश द्वारा चलती ट्रेन से दिए गए धक्के के कारण जख्मी जिले के रामगढ़वा थानाक्षेत्र के ऊंचीडीह निवासी छात्रा सलोनी की मौत के बाद पुलिस कार्रवाई तेज हो गई है।
रेल के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि घटना के बाद गठित एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है। मामले में अबतक दो दर्जन लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस की टीम ने तीन लोगो को हिरासत में लिया है। तीनों से सघन पूछताछ की जा रही है।
एसपी ने क्या कहा ?
एसपी ने बताया कि क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे के फुटेज से बदमाशों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी का नेतृत्व बेतिया के रेल पुलिस उपाधीक्षक कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि पलनवा थाना के ऊंचीडीह गांव निवासी प्रमोद पांडेय की पुत्री छात्रा सलोनी कुमारी 17 दिसंबर को तुरकौलिया जग सिंह कुशवाहा बालिका उच्च विद्यालय में में दारोगा की परीक्षा देने जा रही थी।
इसी दौरान सुगौली जंक्शन पर झपटमार गिरोह के शातिर बदमाश ने छात्रा का सेलफोन भी छीन लिया। छात्रा ने बदमाश का विरोध किया। इसी दौरान बदमाश के क्रम में छात्रा को धक्का दे दिया और वह ट्रेन की चपेट में आ गई। इस कारण उसका दायां पैर व हाथ कट गया था।
इलाज के दौरान मौत
गंभीर हालत में उसे उपचार के पटना मेडिकल कॉलेज, अस्पताल ले जाया गया था। वहां इलाज के दौरान पीएमसीएच में शुक्रवार को उसकी मौत हो गई थी । शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है।