मृत युवक बी एस एफ का जवान था।
सारण :- मशरक – मलमलिया – सिवान मुख्य मार्ग एन एच 227 ए पर मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही बाजार के समीप देर शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति पटना रेफर।
दोनो को व्यक्तियों को गशती पुलिस मशरक सी एच सी में लेकर पहुंची।
मृतक मशरक के सीमावर्ती इसुआपुर प्रखंड के गलिमापुर गांव निवासी गौरी राय का पुत्र 48 वर्षीय नागेंद्र राय बताए जाते हैं जो बी एस एफ के जवान थें छुट्टी में घर आए थे। मृतक को दो पुत्री एवं एक पुत्र है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पूरा परिवार अस्पताल परिसर पहुंच दहाड़े मार रो रो कर बेहोश हो रहे थें। जिससे पूरा अस्पताल परिसर परिजनों की करुणा चीत्कार से गूंज उठा।
इधर गंभीर रूप से घायल पटना रेफर दिनेश्वर राय 61 वर्षीय मशरक रेलवे जंक्शन के अवकाश प्राप्त स्टेशन अधीक्षक है। जो गलीमापुर गांव के ही रामसुंदर राय के पुत्र है। जिनकी हालत भी अस्पताल के डॉक्टर ने चिंताजनक बताया।
दोनो बाइक सवार मशरक के जजौली गांव में अपनी भगिनी की शादी समारोह में जा रहे थे। घटना के बाद दोनों गांव गलिमापुर एवं जजौली में मातम पसर गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।