तरैया, सारण
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना एवं नेहरू युवा केन्द्र सारण, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को गैर विद्यालयी युवा कार्यक्रम अंतर्गत एच आई वी एवं एड्स विषय पर उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन तरैया प्रखंड के होली होम शाहनेवाज पुर, तरैया स्थित होली होम विद्यालय के परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में पटना से आये बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के रिसोर्स पर्सन राहुल कुमार सिंह एवं असीम कुमार झा द्वारा विस्तारपूर्वक इन विषयों पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम होली होम स्कूल संचालक दीपक कुमार गुप्ता व अन्य सदस्यों द्वारा आगत अतिथियों को श्रीमद भागवत गीता भेंट किया गया। इसके बाद राहुल कुमार सिंह ने एच आई वी एवं एड्स विषय पर विस्तृत विवरण देते हुए उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि “जानकारी ही बचाव है”।
एच आई वी के कारण, लक्षण एवं बचाव को विस्तारपूर्वक समझाया जिसमे उन्होंने बताया कि एच आई वी का संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, संक्रमित व्यक्ति का खून स्वस्थ व्यक्ति को चढ़ाने से, संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग किये गये सुई के साझा उपयोग से एवं एच आई वी संक्रमित गर्भवती माँ से होने वाले उसके शिशु को होता है एवं इससे जुड़े मिथ्यो पर भी चर्चा की एवं टोल फ्री नंबर 1097 एवं एच आई वी एड्स प्रिवेंशन एंड कंट्रोल एक्ट के बारे में भी बताया। इसके बाद असीम कुमार झा द्वारा रक्तदान पर चर्चा की गई एवं रक्तदान को महादान कहा गया। इसके स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित नेहरू युवा केन्द्र सारण के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजु विवेक साह, व प्रीत कुमार, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के निर्देशानुसार युवाओं को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों, जागरूकता अभियानों के बारे में बताया एवं एच आई वी एवं एड्स जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर जनजागरूकता के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का आह्वान भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं को समिति द्वारा रिसोर्स मटेरियल एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र के तरैया प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजु विवेक साह, मढ़ौरा प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीत कुमार, मनोज ठाकुर, सत्यनारायण सिंह, दीपू कुमार सिंह, आसिफ इक़बाल, राजेश कुमार साह, अनुज कुमार श्रीवास्तव, सोनू सिंह आदि युवाओं का विशेष योगदान रहा।