
तरैया, सारण।
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के मोरिया गांव निवासी हरेराम तिवारी की बीमार 20 वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी को प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति तरैया के सदस्य व भुआलपुर, गरखा निवासी चिकित्सक डॉ. जितेंद्र कुमार पंडित ने गुरुवार को ओ पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया। प्रीति कुमारी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही है। उसका इलाज छपरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। शरीर में खून की कमी होने का हवाला देते हुए चिकित्सक ने दो यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता बताई थी। प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति तरैया के सचिव डॉक्टर मनोज कुमार पंडित ने इस मैसेज को अपने समिति के सदस्यों के बीच रखा और लोगों से ब्लड डोनेट करने का आग्रह किया। ग्रामीण चिकित्सक सहयोग समिति के सदस्य डॉ जितेंद्र कुमार पंडित किशोरी का जान बचाने के लिए आगे आए और गुरुवार को ब्लड डोनेट किया। ब्लड डोनेट करने वाले ग्रामीण चिकित्सक को लोगों ने धन्यवाद दिया। बता दें प्रीति कुमारी विगत कुछ दिनों से किडनी की बीमारी से जूझ रही है और उनका इलाज छपरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। समिति के सदस्यों व बीमार किशोरी के परिजनों ने ब्लड डोनेट करने वाले चिकित्सक के साथ-साथ ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करने वाले समिति के सचिव डॉ मनोज कुमार पंडित को भी धन्यवाद दिया।