सारण :- जिले के मढ़ौरा प्रखंड के राजद कार्यालय परिसर में युवा संस्कृति एवं खेल मंत्री जितेन्द्र कुमार राय के उपस्थिति में जननायक कर्पुरी ठाकुर की जयंती धुमधाम से मनाई गई।
मौके पर उपस्थित मंच के सदस्यों नें माला पहनाकर भव्य स्वागत किया जबकि मौके पर उपस्थित लोगों ने अपना अपना मंतव्य रखा।
मुख्य अतिथि मंत्री के द्वारा जननायक कर्पुरी ठाकुर के तैलीय चित्र पुष्प अर्पण किया गया।
इस दौरान मौके पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मिथलेश राय,धनंजय राय , जिप सदस्य म. इलियास अंसारी ,प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र मांझी ,रविशंकर पाण्डेय, योगेन्द्र राय ,मुखिया प्रतिनिधि भोलु उर्फ मनोरंजन सिंह, राजीव कुनार उर्फ पेंटर,मंटु प्रसाद ,दिलिप ठाकुर ,कृष्णा राय ,लालबाबु राय ,सुदीश राय ,वेदप्रकाश ,धीरज सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।