
सारण :- जिले के मढ़ौरा प्रखंड के खेदन प्रसाद शिल्हौरी के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भागलपुर की टीम ने लेरुआं की टीम को दो विकेट से हराकर जीत हासिल किया।
बतादे की टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि रही जिला परिषद सदस्य मीना अरुण एवं मिर्जापुर मुखिया प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुरुआत किया इस दौरान जिला परिषद सदस्य मीना अरुण मे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से युवा स्वास्थ्य होते हैं और खेल में भी एक युवा का भविष्य छुपा हुआ है इस खेल के माध्यम से युवाओं को सरकार के द्वारा योग्यता के आधार पर नौकरी भी उपलब्ध कराई जा रही है।
आपको बतादे की टौस जीतकर लेरुआ की टीम ने बल्ले बाजी करते हुए 103 रन बनाई जबकि भागलपुर की टीम ने जवाबी पारी खेलते हुए दो विकेट से लेरुआं की टीम को हराकर जीत हासिल किया। मैन ऑफ़ द मैच संदीप कुमार, जबकि मैन ऑफ़ द सीरीज सरोज राय को मुख्य अतिथि मीना अरुण के द्वारा दिया गया ।