सारण :- जिले के तरैया थाना की पुलिस को बुधवार को ग्रामीणों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तरैया मसरख रोड के पास एक सफेद रंग की चार पहिया वाहन स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मार दिया है। उक्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तरैया मसरख रोड के पास पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल के निरीक्षण के क्रम में उक्त चार पहिया वाहन से 180.750 ली0 विदेशी शराब जप्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया।
वाहन चालक की पहचान वैशाली जिला के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के मनुआ गांव का विकास कुमार, पिता स्व० सुरेन्द्र राय, बताया जाता हैं। इस मामले में तरैया थाना में बुधवार को कांड सं0-467/24, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह, स०अ०नि० दिनेश कु० यादव एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद