◆ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की
तरैया, (सारण)
प्रखंड के तरैया बाजार स्थित साक्षी रेस्टोरेंट में मंगलवार को सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। बैठक में उन्होंने अपने कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि विगत 36 वर्षों में जो काम नहीं हो पाया, वह अपने 6 वर्षों के कार्यकाल में पूरा किया। सारण प्रमंडल में दो-दो राजकीय मेडिकल कॉलेज, कला एवं संस्कृति प्रेक्षागृह, सारण और चंपारण की भोजपुरी भाषा की रक्षा के लिए भिखारी ठाकुर रचनावली का प्रकाशन किया।
मैने अपने कार्यकाल में जो काम किया है उससे सारण और चंपारण के मतदाताओं का मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ी है। लोगों की जन समस्याओं को सदन में रखा और उसका निराकरण भी कराया। इस दौरान एमएलसी प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आप सभी स्नातक मतदाताओं को मेरे कार्यकाल के बारे में समझाए और मेरे पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, जदयू नेता सत्येंद्र सहनी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर ज्वाला प्रसाद, राजद अध्यक्ष अखिलेश यादव, राखी कुशवाहा, ललन राय, रामजी रौशन, सुमन पाठक, विजय यादव, सुनील यादव, अनिल यादव, राहुल कुमार समेत महागठबंधन के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।