गोपालगंज :- जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के सोनालिया गांव में जीविका दीदियों को टीवी चैंपियन राम दयाल महतो के द्वारा टीवी उन्मूलन के बारे में सभी जीविका दीदियों को बताया गया की टीबी के रोगी जो लोग भी हैं उन लोग से छुआछूत का भेदभाव ना रखें।
उन्होंने कहा कि वैसे रोगियों को बैकुंठपुर के अस्पताल में निःशुल्क इलाज करवाएं तथा पोषण के रूप में ₹500 प्रति माह का लाभ प्राप्त करें।
उन्होंने यह भी बताया की इस बीमारी का लक्षण 2 सप्ताह से अधिक दिन खांसी भूख ना लगना वजन कम होना रात में बुखार के साथ पसीना आना वजन घटना इस तरह के लक्षण अगर किसी को दिखाई देता है तो जीविका दीदियों से संपर्क कर सकते हैं या अगर कोई दिक्कत हो तो मुझे संपर्क कर सकते हैं।उनका जांच तथा इलाज निशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर या सदर अस्पताल गोपालगंज में होगा।
सोनू वालिया गांव में जागरूकता कार्यक्रम में तीन संदिग्ध मरीज भी मिले जिनको रेफरल सिलिप भरकर टीवी चैंपियन रामदयाल महतो के द्वारा दिया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में जांच कराने के लिए इस मौके पर उपस्थित जीविका के बुक किपर मिथिलेश कुमार शर्मा और सीसी वसरुद्दीन अंसारी नेहा देवी ग्राम संगठन के अध्यक्ष दीपावली देवी संदीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।