
गोपालगंज :- जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बसंत छपरा गांव के पास बगीचे में पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।
मृतक की पहचान सरोज कुमार निवासी सिधवलिया के रूप में हुई है वहीं, सरोज के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर ही है पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी हुई है मृतक सरोज के परिजनों के मुताबिक, बीती शाम कुछ लोगों ने सरोज को फोन करके बुलाया था, लेकिन उसके बाद सरोज वापस घर नहीं आया
परिजनों के मुताबिक उन्होंने सरोज की काफी खोजबीन की, लेकिन वो नहीं मिला खोजबीन के दौरान परिजनों को सरोज का शव बसंत छपरा गांव में एक पेड़ पर लटका मिला परिजनों ने सरोज की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच हर पहलू से कर रही है फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है आगे की कार्रवई रिपोर्ट के आधार पर करने की बात कह रही है।