◆ दुकानदार समेत दो जख्मी, पांच नामजद समेत सात अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के तरैया बाजार पर एक बिरयानी दुकानदार से रंगदारी की मांग की गई तथा रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार व उसके भाई को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार राजवाड़ा गांव निवासी अब्दुल मलिक ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें मंटू कुमार, धर्मवीर कुमार, राकेश शर्मा, महादेव सिंह, सुजीत कुमार समेत सात अज्ञात व्यक्तियों को नामजद किया गया है। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि वह तरैया में चिकेन बिरयानी का दुकान चलाता है। सुबह में मुरलीपुर नहर से मुर्गा का मीट लेकर लौट रहा था उसी क्रम में तरैया भूतनाथ चौक के समीप मंटू कुमार और धर्मवीर कुमार अचानक उसे घेर लिए और प्रतिदिन चिकेन बिरयानी खिलाने का दबाव बनाने लगे। दुकानदार द्वारा विरोध करने पर उसे मारने पीटने लगे। दुकानदार किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागकर अपने दुकान में चला गया। जिसके बाद सभी आरोपीगण 5 से 7 अज्ञात व्यक्तियों के साथ उसके दुकान पर पहुंच कर पिस्टल लेकर दुकान का सामान तोड़फोड़ करने लगे। दुकानदार और उसके भाई ने जब इसका विरोध किया तो दोनों को मारपीट कर जख्मी कर दिये। आरोपियों ने धमकी दिया कि प्रति माह 15 हजार रुपये रंगदारी देना होगा। नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। इसी क्रम में राकेश शर्मा ने दुकानदार के पैकेट से आठ हजार रुपये निकाल लिया और पिस्टल से फायर करते हुए भाग निकले। दुकानदार व उसके भाई को घायल अवस्था में आसपास के लोगों ने रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उनलोगों का इलाज किया गया। पुलिस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।