सारण समाहणालय छपरा
जन-संपर्क कार्यालय
प्रेस विज्ञप्ति: 01
आगामी दिनांक 08.11.2022, दिन-मंगलवार कार्तिक पूर्णिमा तक को चन्द्रग्रहण के कारण बाबा हरिहरनाथ पर जलार्पण के संबंध में मंदिर समिति द्वारा की गयी व्यवस्था
सारण, छपरा
दिनांक 07/08.11.2022 की मध्यरात्रि के पश्चात बाबा हरिहरनाथ मंदिर से साधु-संतों का दिव्य स्नान 12ः27 पर सिंह लग्न में संतों का जलाभिषेक का शुभारंभ (लगातार)। दिनांक 08.11.2022 दिन-मंगलवार को प्रातः 08ः01 बजे ग्रहण सूतक के कारण जलाभिषेक वर्जित। मंदिर कपाट पूर्णतः बंद। (दर्शन, जलाभिषेक पूर्णतः बंद रहेगा)
दिनांक 08.11.2022 चन्द्रग्रहण संध्या 5ः01 बजे होगा एवं मोक्ष संध्या 5ः12 बजे होना है तथा ग्रहण मोक्ष का समय संघ्या 6ः19 पर है। (इस अवधि में जलाभिषेक/दर्शन पूर्णतः बंद रहेगा)
अतः संध्या 6ः19 के बाद भगवान का शुद्ध स्नान, श्रृंगार -आरती के साथ पुनः व्यवस्था पूर्ववत् गतिमान रहेगी। दिनांक 08/09.11.2022 की मध्य रात्रि के पश्चात मंगला आरती, रुद्राभिषेक एवं पुनः सार्वजनिक जलाभिषेक प्रारंभ हो जाएगा।
08/09.11.2022 की मध्यरात्रि से दर्शन/जलाभिषेक पुनः प्रारंभ) मंदिर समिति के निर्णयानुसार दिनांक 08 नवम्बर 2022, दिन- मंगलवार को चन्द्रग्रहण के कारण प्रातः काल 08 बजे से 08/09.11.2022 के मध्य रात्रि तक सार्वजनिक जलाभिषेक बंद रहेगा।
अतः श्रद्धालुओं/यात्रियों से अनुरोध है कि चन्द्रग्रहण को देखते हुए इस निर्धारित उपरोक्त तिथि/समय अनुसार ही अपना स्नान/दर्शन/जलाभिषेक आदि निर्धारित कर यात्रा प्रारंभ करें, ताकि आपको कोई असुविधा न हो।